December 29, 2024

खुलासा: ISIS के आतंकियों के निशाने पर भी था कमलेश तिवारी

tiwari_1571404797_618x347

लखनऊ,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस बात का पता चला है कि कमलेश तिवारी ISIS के आतंकियों के निशाने पर भी था. 2017 में गुजरात एटीएस ने ISIS के उबैद मिर्ज़ा और कासिम को गिरफ्तार किया था. गुजरात एटीएस के अलावा सेंट्रल एजेंसी ने भी आतंकियों से पूछताछ की थी.

दोनों आतंकियों ने पूछताछ में कमलेश तिवारी का नाम लिया था. उबैद और कासिम को उनके हैंडलर ने वीडियो दिखाकर कमलेश तिवारी को मारने के लिए कहा था. बता दें कि गुजरात एटीएस ने चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश के बारे में भी खुलासा किया था.

गुजरात एटीएस के पास कमलेश तिवारी से संबंधित आतंकियों की चैटिंग मौजूद है और पूरे सबूत भी. गुजरात एटीएस ने आतंकियों से पूछताछ में कमलेश तिवारी को लेकर हुए खुलासे की जानकारी सेंट्रल एजेंसी को भी दी थी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds