January 23, 2025

खुद की हत्या की साजिश रच कर नौकर को मारकर फरार हिम्मत पाटीदार पुलिस के हत्ते चढ़ा

police

रतलाम, 30 जनवरी  (खबर टुडे) | प्रदेश के सबसे चर्चित मामले में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है । खुद की हत्या की साजिश रच कर नौकर को मारकर फरार आरोपी हिम्मत पाटीदार पुलिस के हत्ते चढ़ गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार दस हजार का इनामी हत्यारा हिम्मत पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश के बहुचर्चित मामले कमेड हत्याकांड के आरोपी हिम्मत पाटीदार को पुलिस ने राजस्थान से एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले को दिन भर आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार करने की चर्चाए चलती रही । इस मामले में पुलिस पुरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है ।

 

उल्लेखनीय है की खुद ह्त्या की साजिश कर फरार हुए हिम्मत पाटीदार की साजिश का खुलासा करने के बाद रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने पांच अलग अलग टीमें हिम्मत की गिरफ्तारी के लिए गठित की थी ।

You may have missed