January 11, 2025

खुद कार ड्राइव कर PM मोदी को रेस्टोरेंट ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति

mexico
मैक्सिको,09 जून (इ खबरटुडे)। पीएम मोदी पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे. यहां अपने आप में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो खुद गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को एक रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ये अनोखी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक खास जेस्चर में राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो खुद ड्राइव करके पीएम नरेंद्र मोदी को मैक्सिको के रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे.
विकास स्वरूप ने रेस्टोरेंट की भी तस्वीरें शेयर की] जहां दोनों नेता बेहद सादगी भरे अंदाज में कोने की एक टेबल पर खाना खाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘बीन टैकोस पर बनते संबंध. राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो और नरेंद्र मोदी साथ खाते हुए.’

You may have missed