November 14, 2024

खारवाकलां मामले में एक अध्यापक निलम्बित, दूसरे के निलंबन की तैयारी

रतलाम 10 फरवरी,(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के द्वारा प्राईवेट टयुशन कर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण करने वाले शिक्षकों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की गई है।

 शिक्षक मुकेश हाड़ा को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रक्रिया में
आलोट विकास खण्ड अंतर्गत खारवाकलां में शासकीय शिक्षकों के द्वारा कोचिंग क्लास संचालित किये जाने एवं शासकीय सेवा अवधि के दौरान डयुशन पढ़ाने संबंधी मामले के उजागर होने के उपरांत जिला पंचायत सीईओ हरजिन्दरसिंह ने माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा के अध्यापक रघुवीरसिंह सोलंकी को निलम्बित कर दिया हैं जबकि एक अन्य शिक्षक मुकेश हाड़ा को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।
 जिला शिक्षा अधिकारी अनील वर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षकों के विरूध्द शिकायत मिलने पर तीन फरवरी को एसडीएम एव ंबीईओ आलोट के द्वारा संयुक्त रूप से खारवाकलां में संचालित विवेकानंद कोचिंग क्लास पर छापा मारा गया था। इसके उपरांत कि गई जॉच में शिक्षकों के द्वारा कोचिंग क्लास में कक्षा 10वीं के 180 एवं कक्षा 12वीं के 110 छात्रों को पढ़ाया जाना तथा प्रति विद्यार्थी तीन हजार पॉच सौ रूपये वार्षिक शुल्क लिये जाने की बात सच पाई गई।
 इसके उपरांत शासकीय सेवक के द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 12 का निजी हितो के लिये उल्लंघन दर्शाते हेतु सख्त कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी। उक्त अनुंशसा पर अध्यापक सोलंकी को निलम्बित किया गया है तथा शिक्षक हाडा को निलम्बित करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

You may have missed

This will close in 0 seconds