mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

खाद्य विभाग द्वारा केरोसिन चलित तीन ट्रक जप्त

रतलाम,10फरवरी(इ खबरटुडे)। खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच कार्यवाही में निले केरोसिन से चलते पाए गए तीन ट्रक जप्त किए गए हैं। जप्त शुदा वाहनों को पुलिस थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। वाहन चालकों तथा मालिकों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय कलेक्टर रतलाम में प्रस्तुत किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा जप्त शुदा सामग्री राजसात किए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र आरोपियों को जारी किए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया कि जो वाहन जप्त किए गए हैं उनमें वाहन क्रमांक एम.पी.-43 एच 0999, आ.रजे-09 जी.ए 5067 तथा एम.पी-09 के.डी 6512 सम्मिलित है। वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई।

Related Articles

Back to top button