खदान का अतिक्रमण हटाकर खनिज विभाग को सुपुर्द किया
रतलाम 28 जुलाई(इ खबरटुडे)कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार आज बिबड़ौद की शासकीय भूमि सर्वे क्रमंाक 126 में से 4.100 हेक्टेयर भूमि पर शासन के पक्ष में कब्जा प्राप्त करने के लिये प्रशासनिक अमले के द्वारा कार्यवाही की गई। खदान क्षेत्र में पट्टेदार वैभव, जय, विजय लुनिया के द्वारा अतिक्रमित जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाकर खनिज विभाग की सुपुर्दगी में दिया गया।
एसडीएम रतलाम ग्रामीण द्वारा बताया गया कि अतिक्रमित जमीन पर पाये गये ऑफिस, तौल काटा, पावर रूम, और प्लांट की मशीनों को सील कर खनिज विभाग की सुपुर्दगी में दिया गया है। उन्होने बताया कि पटटेदार को प्रशासन द्वारा 12 हेक्टेयर की जमीन आवंटित की गई थी जबकि उसके द्वारा 16.1 हेक्टेयर पर खदान का संचालन किया जा रहा था।
मौके पर पायेगे अवैध उत्खनन के पुनः मूल्याकंन के निर्देश खनिज विभाग को दिये गये है। कार्यवाही में अतिक्रमित क्षेत्र में पाई गई गिट्टी को भी जप्त कर लिया गया।