खण्ड एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन
रतलाम,30 मई(इ खबरटुडे)।जिले में गुण नियंत्रण की दृष्टि से खरीफ 2016 में विशेष सघन अभियान अंतर्गत किसानों को मिलने वाले आदन (उर्वरक, बीच एवं कीटनाशक दवाओं) की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं बाजार में अमानक स्तर के आदान की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर किसानों को प्राप्त हो इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड पर खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
संयुक्त गठित दल के समक्ष उर्वरक, बीज, कीटनाशक निरीक्षक द्वारा आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों, गोदामों एवं बीज उत्पादक समितियों का सघन निरीक्षण करेगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक/बीज एवं पौ.स.औ. गुण नियंत्रण आदेशों तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
1 जून के बाद नहीं लिये जा सकेगे आवेदन
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम ने बताया कि मुख्य स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य से दो गुना आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम में प्राप्त होने के कारण दिनांक 1 जून 2016 को सायं 5.30 बजे से आवेदन पत्र लेना बंद किया जाकर आगामी आदेश तक स्वीकार नहीं किये जायेगे।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के ही आवेदन ऑनलाईन स्वीकार किये जायेगे।