January 1, 2025

खंडवा जिले के विधायक के लापता भाई का शव भोपाल के कलियासोत डैम में मिला

dem

भोपाल,18 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे )। खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दांगौरे के लापता भाई का शव शुक्रवार सुबह आठ बजे कलियासोत डैम में मिला। बताया जा रहा है कि गुस्र्वार को वह दूध लेने का कहकर घर से निकले थे। वह मंडी बोर्ड में नौकरी करते थे। चूनाभट्टी पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

चूनाभट्टी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार चंद्रपाल दांगौरे पिता रमेश चंद्र दागौरे (28) मंडी बोर्ड में ड्राइवर थे। उनके भाई राम दांगौरे पंधाना जिला खंडवा से भाजपा के विधायक हैं। कोलार टीआई अनिल वाजपेई ने बताया कि प्रमोद गजभिए मंदाकिनी कोलार पर रहते हैं। उन्होंने थाने में सूचना दी थी कि पांच माह से उनके घर में किराए से रहने वाले चंद्रपाल दांगौरे लापता हैं। वह अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहते थे।

बाइक की डिग्गी में रखा था मोबाइल
टीआई रघुवंशी ने बताया कि गुमशुदगी के बाद चंद्रपाल की तलाश की जा रही थी। उनकी लोकेशन गुस्र्वार रात को कलियासोत डैम के पास सीढ़ियों पर मिली थी। मौके पर पहुंचने पर चंद्रपाल की बाइक और कपड़े मिल गए थे। बाइक की डिग्गी में उनका मोबाइल रखा था। उसके बाद एसडीईआरएफ के बल को पानी में उतारा गया था, लेकिन रात होने पर सर्चिंग रोकी दी गई थी।

गोताखोरों ने एक घंटे में निकाला शव
शुक्रवार सुबह एक बार फिर से चंद्रपाल की तलाश की गई थी। नगर निगम के गोताखोर इमरान खान, आसिफ और संजय बाथम को डैम में उतारा गया। इन गोताखारों ने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए चंद्रपाल के शव को एक घंटे में पानी से निकाल लिया।

हादसा या खुदकशी, कारण स्पष्ट नहीं
चंद्रपाल की हादसे में मौत हुई या उसने खुदकशी की है, इसका खुलासा परिजनों के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा। टीआई चैन सिंह का कहना है कि अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सायबर सेल ने तलाशी थी लोकेशन
विधायक के भाई की तलाश के लिए सायबर सेल की मदद मांगी गई थी। इसके बाद चंद्रपाल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस की गई थी। मोबाइल की लोकेशन कलियासोत डैम पर मिली थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds