November 15, 2024

कौशल एवं रोजगार मेले में 1306 युवाओं का हुवा रोजगार के लिए चयन

रतलाम,25 जून (इ खबरटुडे)।स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) में आयोजित कौशल एवं रोजगार मेले में 1306 युवाओं का कंपनियों द्वारा विभिन्न पदां पर भर्ती के लिए चयन किया गया। रोजगार मेले में 28 कंपनियां सम्मिलित हुई, इनमें 17 कंपनियां गुड़गांव (हरियाणा), इंदौर, उज्जैन, भीलवाड़ा, हालोल (गुजरात) जैसे बाहर के स्थानों से आई थी। शेष कंपनियां रतलाम जिले से सम्मिलित हुई थी। चयनित युवाओं को कंपनियों द्वारा आफर लेटर प्रदान किए गए।

रोजगार मेले में लगभग 7 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया। करीब 5 हजार युवाओं का पंजीकरण किया गया। साक्षात्कार के लिए 3500 युवा चयनित किए गए थे। अंतिम रूप से 1306 युवाओं को आफर लेटर दिया गया। रोजगार मेले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास, भारतीय जीवन बीमा निगम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन संस्थानों ने हिस्सा लेकर विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु युवाओ का चयन किया।
हीरो कार्पारेशन कंपनी 26 जून को भी आई.टी.आई परिसर में युवाओं का चयन करेगी। रोजगार मेले में टेलीकाम, हेल्थ केयर, ब्यूटी एवं वेलनेस, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, सुरक्षा गार्ड, आटोमोबाईल, आई.टी. सेक्टर, टेक्सटाईल्स, टूरिज्म एंड हास्प्टिलिटी, एग्रीकल्चर एवं हार्टिकल्चर एवं अन्य सेक्टर्स की कम्पनियों ने हिस्सा लिया।

रोजगार मेले में 5वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकोत्तर एवं बीई व तकनीकी डिप्लोमाधारी युवा सम्मिलित हुए। चयनित युवाओं को 7 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का रोजगार आफर मिला है।

युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देने के लिए शासन प्रतिबद्ध – महापौर डा. सुनीता यार्दे
इसके पूर्व प्रातः कौशल एवं रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर डा. सुनीता यार्दे ने कहा कि राज्य शासन प्रदेश के युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। युवा अवसरों का लाभ उठाए, चयनित कार्य में अपना शत-प्रतिशत प्रयास करते हुए पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। इच्छाशक्ति महत्वपूर्ण है। मन में ठान ले तो कोई काम मुश्किल नहीं। महापौर ने कहा कि युवा अपने हुनर के अनुसार काम का चयन करे, शासन इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित करके आपके सपनों को साकार कर रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगार युवा शासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के रोजगार मेलों का पूरा-पूरा लाभ उठाए। अपनी योग्यता के अनुसार जाब हासिल कर अपने सपनों को साकार करे। जिला योजना समिति के सदस्य कान्हसिंह चौहान ने कहा कि रोजगार की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इस प्रकार के रोजगार मेले प्लेटफार्म होते हैं, अगर आप अपनी काबिलियत को सिद्ध करेंगे तो आपको जीवन लक्ष्य हासिल करने में कही रूकावट नहीं आएगी।

इस अवसर पर पार्षद सुश्री मोनिका सोनी, सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सक्सेना, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अमरसिंह मौरे, प्राचार्य आई.टी.आई यूपी अहिरवार तथा जिला रोजगार अधिकारी सोहनसिंह चौपड़ा उपस्थित थे।

You may have missed