November 14, 2024

कोलारस-मुंगावाली उपचुनाव : कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर, अब तक 20 फीसदी मतदान

इंदौर,24 फरवरी (इ खबरटुडे)।गावली और कोलारस उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। साढ़े 10 बजे तक दोनों ही विस क्षेत्रों में 20 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान करवाने की जिम्मेदारी तीन हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी के ऊपर है। पहली बार 30 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करवाई जा रही है। मुंगावली में 8 अर्धसैनिक बल और 2 एसएएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं मतदान केन्द्रों पर 43 पेट्रोलिंग पार्टियां सतत निगरानी रख रही हैं।

मतदान के बाद मीडिया से चर्चा
– मतदान को देखते हुए दोनों विस क्षेत्र में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शनिवार सुबह 7 बजे सबसे उम्मीदवार के एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल हुआ।
– मुंगावाली में मतदान के लिए बनाए गए 264 केन्द्रों में से 114 केन्द्र संवेदनशील हैं, जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से बगैर किसी डर और भय के निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है।
सुरक्षा के मद्देनजर शिवपुरी और अशोकनगर को जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा को सील कर दिया गया है।
– कोलारस के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम खराब होने पर मतदान देर से शुरू हुआ। ईवीएम में दिक्कत होने से यहां लंबी लाइन लग गई। सूचना के बाद मशीन को बदला गया, जब कहीं जाकर मतदान शुरू हुआ।

– मुंगावली के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह ने सुरेल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद वोटरों से बात कर उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी कांग्रेस को जिताएगी। मुझे इसका पूरा विश्वास है।
– वहीं कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने खतौरा में अपना वोट डाला। कोलारस के दिगोद गांव में मतदान के दौरान वोटरों के बीच हलकी नोंकझोंक हुई। पुलिस की समझाइस के बाद मतदान शुरू हुआ।

– कइ जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों को बीजेपी प्रत्याशी का फोटो और चिन्ह लगी हुई पर्चियां बांटने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत कांग्रेस ने आयोग से की है।

पहली बार 30 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
आयोग दोनों सीटों को संवेदनशील मानकर पहली बार 30 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग करवा रहा है। दोनों ही विस क्षेत्रों के 30-30 केंद्रों पर आयोग के पदाधिकारी सीधे नजर रखे हुए हैं। पूरे मतदान की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। मतदान केंद्रों पर 24 सशस्त्र बल की कंपनियां तैनात वहीं 151 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगे हुए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने के अनुसार 575 मतदान केंद्रों में से 333 क्रिटिकल की श्रेणी में रखे गए हैं। चुनाव में 4 लाख 35 हजार 466 मतदाता मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds