कोलकाता में ममता का धरना, दिल्ली में CBI ने खटखटाया SC का दरवाजा
नई दिल्ली,04 फरवरी(इ खबरटुडे)। केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए सीबीआई का लगातार विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रात भर से धरने पर बैठी हैं। शारदा घोटाला मामले में रविवार शाम सीबीआई के अधिकारी कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के निवास पर जांच करने पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। वे रातभर से आयुक्त के निवास पर धरने पर बैठी हैं।
सीबीआई ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ जांच में बाधा पहुंचाने का शिकायत की है।ममता बनर्जी से चल रहे विवाद के बीच सोमवार को ऋषि शुक्ला ने सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाल लिया।
धरनास्थल पर पहुंचे कमिश्नर राजीव कुमार पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कुछ देर मुलाकात करने के बाद लौट गए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वो दिल्ली में विपक्षी दलों से चर्चा करेंगे और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर देशव्यापी आंदोलन का एक्शन प्लान बनाएंगे। आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई की बैठक जारी है। सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव यह बैठक ले रहे हैं, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी।