May 19, 2024

कोरोना वारियर्स के के प्रति सम्‍मान व्यक्त करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये जिलें में हुए सूर्य नमस्‍कार

नमस्‍ते अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद कि पहल पर सुर्य नमस्‍कार

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश वासियों को सात मंत्र दिए थे। जिनमें एक मंत्र इम्‍युनिटी अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने का भी एक मंत्र था। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी करने के लिये यौगिक क्रियाओं में से एक सूर्य नमस्‍कार की योग मुद्राएं अत्यधिक गुणकारी है।

मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कोरोना वारियर्स के प्रति सम्‍मान व्यक्त करने हेतु भी अपील कि गयी थी, इन्‍ही सभी उद्वेश्‍यों को दृष्टिगत रखते हुऐं म. प्र. जन अभियान परिषद् जिला रतलाम द्वारा नमस्‍ते अभियान के अंतर्गत आज पूरे जिलें में वृहद स्‍तर पर कोरोना वारियर्स के प्रति सम्‍मान दर्शाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक 1455 लोगों ने 16000 से अधिक सूर्य नमस्‍कार लगाये गये।

इस अभियान में सांसद मंदसौर सुधीर गुप्‍ता, विधायक रतलाम शहर चेतन्‍य काश्‍यप, विधायक जावरा राजेन्‍द्र पाण्डे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, प्रधान जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रमेश मईडा, दुग्‍ध संध उज्‍जैन उपाध्‍यक्ष देवेन्‍द्र शर्मा, दुग्‍ध संध उज्‍जैन संचालक के.के. सिंह कालूखेडा, प्रधान प्रशासकीय समिति जनपद पंचायत जावरा रामविलास धाकड, प्रधान प्रशासकीय समिति जनपद पंचायत पिपलौदा श्रीमति संतोष सुरेश धाकड, पूर्व विधायक आलोट जितेन्‍द्र थावरचंद्र गहलोत, पूर्व विधायक सैलाना संगीता विजय चारेल, पूर्व मंडी अध्‍यक्ष आलोट ओपन सिंह यादव, पूर्व रतलाम नगर निगम अध्‍यक्ष अशोक पोरवाल, भारत सरकार एमआईडीएच कमेटी सरकार सदस्‍य अशोक पाटीदार बिलंपाक, प्रदेश अध्‍यक्ष पंचायत सचिव महासंघ बालमुकुंद पाटीदार, कन्या महाविद्यालय की पूर्व जनभागीदारी अध्‍यक्ष रतलाम अनीता निर्मल कटारिया, पूर्व सदस्‍य जिला जन अभियान समिति गोविंद काकानी व शिवेन्‍द्र माथुर जावरा, पूर्व जिला योजना समिति सदस्‍य समाजसेवी कानसिंह चौहान व भेरूलाल पाटीदार, समाज सेवी दिलीप शाकल्य,समाज सेवी बद्रीलाल शर्मा व महेश सोनी, समाज सेवी मनोहर पोरवाल रतलाम, अध्‍यक्ष मानव सेवा समिति मोहनलाल मुरलीवाला, पतंजलि युवा भारत प्रेम पुनिया, जिला प्रभारी पंतजलि युवा भारत विशाल वर्मा, योग गुरू विनोद माली, समाज सेवी गोविंद डामर बाजना, ओलंपिक संघ जिला अध्‍यक्ष बलवंत भाटी, राष्‍ट्रीय योगा खिलाडी जितेन्‍द्र रणावत, सहित जिला/विकासखण्‍ड समन्‍वयक प्रस्‍फुटन समितियां, स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं, सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम से जुडे बीएसडब्‍ल्‍यू छात्र, परामर्शदाता, समाजसेवी, योगाचार्य,खिलाडी आदि बड़ी संख्‍या में सपरिवार शामिल हुए सभी प्रतिभागियों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए, अपने अपने घर पर रहते हुए सूर्य नमस्‍कार किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds