December 25, 2024

कोरोना वायरस:21 वां एशियाई सुरक्षा सम्मेलन स्थगित, दिल्ली में होना था आयोजित

delhi_mumbai_industrial_corridor

नई दिल्ली,05 मार्च (इ खबर टुडे )।कोरोना वायरस के कारण 12 और 13 मार्च को दिल्ली में होने वाला 21 वां एशियाई सुरक्षा सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए कहा कि ईरान में फंसे भारतीय लोगों को भारत निकालने की कोशिश कर रहा है।

सरकार लगातार ईरान से संपर्क में बनाए हुए है। ईरान में अभी तक कोरोना वायरस के 2,922 मामले सामने आए हैं और 92 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कदम उठाने शुरू कर दिया था।

4 मार्च तक, भारत में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। 28,529 लोगों को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा, ‘मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds