mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यालयों में सेनीटाईजर से हाथ धुलवाने की व्यवस्था की गई

रतलाम,16 मार्च (इ खबर टुडे )। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी कार्यालयों में सेनीटाईजर हैण्डवाश की व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी किए गए है।

निर्देश के पालन में सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा सेनीटाईजर तथा हैण्डवाश रखे गए है। आगन्तुकों की हाथ धुलाई की जा रही है ताकि वायरस से बचाव हो सके।

जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कलेक्टर द्वारा सेनीटाईजर हैण्डवाश रखवाया गया है। आगंतुकों के हाथ धुलवाने हेतु भृत्य की तैनाती की गई है। रतलाम स्थित कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में सेनीटाईजर रखा गया है।

कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत विभिन्न प्रतिबंध
जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत आगामी 31 मार्च की अवधि तक विभिन्न प्रतिबंध लागू किए हैं। कलेक्टर द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों के अंतर्गत सिनेमा हॉल, मैरिज हाल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वाटर पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, कोचिंग सेंटर तथा कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति पूरे जिले में आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button