कोरोना मुक्त घोषित हो चुके गोवा में मिले 7 कोरोना पाजिटिव
पणजी,13 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के बीच कोरोना मुक्त घोषित हो चुके गोवा में अब 7 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है। ये सभी आज ही गोवा पंहुचे थे और इनमें से पांच एक ही परिवार के है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद लोगों का अन्यत्र स्थानों से आवागमन शुरु हो चुका है। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है। आज ही गोवा पंहुचे लोगों की रेपिड जांच के दौरान सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से पांच व्यक्ति एक ही परिवार के थे और आज ही मुंबई से निजी वाहन से गोवा पंहुचे थे। इनके वाहन का ड्राइवर भी रैपिड जांच में कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक ट्रक ड्राइवर भी रैपिड जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इन सभी को जीएमसी भेजा गया है,जहां इनकी दोबारा से कोरोना जांच की जाएगी।