ब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कोरोना महामारी के बीच रक्तदान को बढ़ावा दे रहे रतलाम के युवा

रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)।रतलाम परिस्थिति चाहे जो भी हो सदैव किसी की मदद करने का जज्बा हमारे रक्तदूतो के दिल में रहता है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी निरंतर रक्तदान रुपी मानव सेवा जारी है ।कोरोना महामारी के बीच रतलाम के कई युवा रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।

भरत शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभी रक्त की कमी हो रही है फिर भी मानव सेवा समिति पूरा प्रयास कर रही है जरूरतमंदों की जरूरत को पुरा करने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।

बुधवार को 🅰➕ रक्त की अधिक जरूरत थी इस बीच रतलाम शहर के भरत शर्मा 🅰➕ पहली बार,भाई दिलीप पाटिदार 🅰➕ ने 24वी बार,मयंक भटेवरा 🅰➕,सुनील पाटिदार 🅰➕,अंकित पाटिदार 🅰➕,अंशुल पाटिदार 🅰➕ ने रतलाम से आठ किलोमीटर दुर ग्राम धोसवास से जाकर अपनी मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button