November 24, 2024

कोरोना प्रोटोकाल के तहत पंचमुखी बालाजी मंदिर पर मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

रतलाम,24 नवंबर (इ खबरटुडे)।कोरोना काल ने सदियों पुरानी परंपरा को टूटने के लिए मजबूर कर दिया है। लेकिन रतलाम नगर के मंदिरो और देवालयों में अन्नकूट की परंपरा का निर्वहन कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते किया गया। इस के अंतर्गत मंगलवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर में अन्नकूट आयोजन के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतलाम नगर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पर सुबह 11 बजे अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर में आये भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोजन प्रसादी वितरित की गई।

आयोजन में मंदिर के मुख्य राजेंद्र जी महंत , पंचमुखी बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी ,उपाध्यक्ष राजेंद्र जी ,व्यस्थापक सुनील राठौर ,इ खबर टुडे के संपादक तुषार कोठारी ,ट्रस्ट सदस्य एस आर मेहता ,कृष्णा भरावा ,सुभाष जैन समेत कई भक्त मौजूद रहे।

You may have missed