December 27, 2024

कोरोना देश में:एक दिन की बढ़त के बाद एक्टिव केस में 3164 की गिरावट, कुल केस 90.50 लाख के पार

08_09_2020-corona_test_202098_161730

नई दिल्ली ,21 नवंबर (इ खबरटुडे)।दिल्ली और केरल में कोरोना की तेज रफ्तार बरकरार है। हालांकि, यहां शुक्रवार को नए केस से ज्यादा मरीज ठीक होने से एक्टिव केस में बढ़ोतरी नहीं हुई। देश में 24 घंटे में 3908 एक्टिव केस कम हो गए।

अब 4.39 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को देश में 46 हजार 288 नए केस आए, 48 हजार 881 मरीज ठीक हो गए और 563 की मौत हो गई। अब तक 90.50 लाख केस आ चुके हैं। 84.75 लाख मरीज ठीक हो गए और 1.32 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

IAS एकेडमी मसूरी में 33 ट्रेनी अफसर कोरोना पॉजिटिव
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 33 ट्रेनी ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकादमी के पांच होस्टल एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके साथ ही अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया।

पीएम मोदी ने वैक्सीन की स्थिति जानी
शुक्रवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में वैक्सीन के डेवलपमेंट, इस्तेमाल के लिए मंजूरी और खरीद के मसले पर बात की गई। पीएम के ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि वैक्सीन की प्राथमिकता वाले ग्रुप, स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंच, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds