November 23, 2024

कोरोना के एक संदिग्ध को इन्दौर भेजा, लाक डाउन के उल्लंघन पर डी मार्ट,रिलायंस समेत सात प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही,132 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त होंगे

रतलाम,24 मार्च(इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय में लाए गए एक कोरोना संदिग्ध को इन्दौर भेजा जा रहा है। उक्त मरीज को अच्छे उपचार की दृष्टि से भेजा जा रहा है। इधर लाक डाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सात व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करने के साथ 132 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरु की है।
चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाए गए एक मरीज को अच्छे उपचार के लिए इन्दौर भेजा गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार उक्त मरीज की हालत अब सुधार पर है और उसे अच्छे उपचार के लिए इन्दौर भेजा जा रहा है।
लाक डाउन को अब प्रशासन ने सख्ती से लागू करना शुरु कर दिया है। लाक डाउन के बावजूद व्यवसाय जारी रखने के मामले मेव प्रशासन ने डी मार्ट,रिलायंस सुपर मार्के ट समेत कुल सात प्रतिष्ठानों के विरुद्ध धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की गई है। इनमें एक ढाबा और चार दुकानें भी शामिल है।
लाक डाउन के दौरान बिना वजह दो पहिया और चार पहिया वाहन से दो-दो और तीन तीन लोग घूमते पाए जाने पर पुलिस ने कडी कार्यवाही की है। पुलिस ने कुल 132 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। इन सभी के लायसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed