November 23, 2024

कोरोना का कहर : ट्रैन बंद होने के बाद तीन युवक बिलासपुर से दो दिन पैदल चलकर पहुंचे शहडोल

शहडोल,24 मार्च(इ खबरटुडे)। शहडोल में लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, यही नहीं बाहर से आ रहे लोगों पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे तीन युवक हाथ में बैग लेकर शहडोल के गांधी चौराहे के समीप पहुंचे, जिसकी सूचना मिलने पर डायल 100 वहां पहुंच गई युवकों से जब उनके आने और जाने के संबंध में जानकारी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए।

तीनों युवक शहडोल के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले थे और उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की आहट के बाद उन्हें महाराष्ट्र स्थित फैक्ट्री में काम करते थे वहां से छुट्टी दे दी गई। किसी तरह ट्रेन पकड़ कर दो दिन पहले महाराष्ट्र से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन उसके बाद ट्रेनें रद्द होने और सड़क मार्ग पूरी तरह बंद होने के कारण तीनों युवक लगभग 2 दिन का पैदल सफर कर अपने घर लौट रहे थे।

बिलासपुर से शहडोल तक पैदल चलने के बाद आज सुबह ही तीनों युवक यहां पहुंचे थे, युवकों के नाम प्रदीप सिंह, रवि सिंह बताए गए हैं। पुलिस ने उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के बाद उनके परिजनों से सेल फोन पर संपर्क किया और तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया।

You may have missed