कोरोनावायरस के मद्देनजर अस्पताल में क्वारैन्टाइन किए गए लोगों ने वार्ड में साथ पढ़ी नमाज़
हैदराबाद 02 अप्रैल(इ खबर टुडे)। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन पर दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ने और मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया था. तेलगांना में कोरोनावायरस के मद्देनजर क्वारैन्टाइन करके रखे गए लोग अस्पताल में एक वार्ड में साथ नमाज पढ़ते हुए नजर आए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना में कुछ लोगों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में क्वारैन्टाइन करके रखा गया है. इन लोगों ने अस्पताल के वार्ड में ही नमाज पढ़ी.
कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दो लोगों की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई. तेलंगाना में कोरोनावायरस के अब तक करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं.