कोरेगांव हिंसा के विरोध में बुरहानपुर बंद, 15 बसों के कांच फोड़े
बुरहानपुर,04 जनवरी(इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार को बुरहानपुर बंद रहा। यहां दलित संगठनों और कांग्रेस ने रैली निकाली, इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बस स्टैंड पर कुछ उपद्रवियों ने 15 बसों के कांच फोड़ दिए और सड़क से निकल रहे ट्रकों को भी निशाना बनाया।घटना में एक बस ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस ने बस स्टैंड खाली करवा लिया है और शहर भर में गश्त कर रही है। बंद की वजह से पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया है। बुरहानपुर से महाराष्ट्र जाने वाली बसें भी प्रभावित रहीं। इस दौरान यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि कोरेगांव की घटना के विरोध में बुधवार को नेपानगर बंद रहा और रैली भी निकाली थी। पुलिस ने महाराष्ट्र से सटी सीमा पर विशेष सतर्कता बरत रही है।