कोटितीर्थ कुण्ड का पानी होगा कांच जैसा
यूएस की कंपनी ने काम शुरू किया, 49 लाख का है ठेका
उज्जैन 05 अप्रैल(इ खबरटुडे)। नीलगंगा तालाब के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित कोटितीर्थ कुण्ड का पानी अगले कुछ दिनों में कांच जैसा साफ होगा। साफ बात यह है कि इसके लिये कंपनी किसी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नहीं कर रही है। जैविक रूप से अपने फार्मूले के तहत पानी पर स्प्रे किया जा रहा है।
सोमवार से नगर निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेके के तहत यूएस की वन-टू-वन कंपनी नीलगंगा तालाब, कोटितीर्थ कुण्ड के पानी की क्वालिटी सुधारने के काम में लग गई है।
कार्य के तहत पानी की क्वालिटी अच्छी होगी और पानी साफ-सुथरा दिखाई देगा
सूत्रों के अनुसार कंपनी ने अपने आर्गेनिक फार्मूले के तहत बगैर केमिकल के वाटर ट्रीटमेंट का कार्य भी किया है। जलकार्य प्रभारी कलावती यादव एवं अधीक्षण यंत्री नगर पालिक निगम हंसकुमार जैन की उपस्थिति में डोजिंग कार्य करवाया गया। इस कार्य के तहत पानी की क्वालिटी अच्छी होगी और पानी साफ-सुथरा दिखाई देगा।
पानी की गुणवत्ता भी अच्छी हो जायेगी
कंपनी के जिम्मेदारों ने मुनिनगर तालाब पर भी इस कार्य की स्थिति के लिये निरीक्षण किया है। कंपनी फार्मूले के तहत तरल पदार्थ का छिडक़ाव पानी पर करती है। कंपनी का दावा है कि इससे पानी साफ हो जायेगा और पानी की गुणवत्ता भी अच्छी हो जायेगी।