December 24, 2024

कोटा में एक माह में 77 बच्चों की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जताई नाराजगी

29_12_2019-kota-om_19887207

जयपुर,29 दिसंबर इ खबरटुडे।राजस्थान में कोटा के जेके लॉन अस्पताल में दिसंबर में अब तक 77 बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चिंता एवं सरकारी चिकित्सा व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।

कोटा सांसद ओम बिड़ला ने रविवार दोपहर अस्पताल का दौरा किया और वहां के हालात पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत चिंता का विषय है। अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की कमी, एक-एक बैड पर दो से तीन बच्चों को रखा जाना और गंदगी सहित ऐसे कई कारण हो सकते हैं, जिनके कारण संक्रमण फैला हो और बच्चों की मौत हुई हो।

उन्होंने कहा कि यह बहस का विषय नहीं है कि कब कितने बच्चों की मौत हुई, मेरा मानना है कि चिकित्सा सुविधा इस तरह की उपलब्ध कराई जाए कि बच्चों की मौत जैसे मामले सामने ही नहीं आए।

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा था कि प्रतिदिन चार से पांच बच्चों की मौत होती रहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पिछले छह सालों में प्रतिवर्ष 1300 से 1500 बच्चों की मौतें हुई, जबकि इस साल 900 बच्चों की मौत हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds