January 11, 2025

कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

rzak khann
पप्पू कंघी’ के रोल से मशहूर हुए 
 
मुंबई,01 जून (इ खबरटुडे) । अमिताभ बच्चन अौर गोविंदा की हिट कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में ‘पप्पू कंघी’ का रोल कर मशहूर एक्टर रज्जाक खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।रज्जाक खान को बुधवार दोपहर 12.30 बजे जबरदस्त हार्ट अटैक आया।

उन्हें तुरंत बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे का नाम आजाद है जो क्रोएशिया में काम करते हैं, इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है।
‘एक्शन-जैक्शन’ रज्जाक खान की आखिरी फिल्म
ज्जाक ने सलमान खान के साथ ‘हैलो ब्रदर’, शाहरुख खान के साथ ‘बादशाह’ और उनके अलावा हंगामा, ‘हेरा फेरी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मोहरा’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ सहित कई फिल्मों कॉमेडी भूमिका निभाई है.2014 में आई ‘एक्शन-जैक्शन’ रज्जाक खान की आखिरी फिल्म थी।

You may have missed