कैबिनेट से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को मंजूरी, 4 स्टार रैंक के बराबर होगा पद
नई दिल्ली,24 दिसंबर(इ खबरटुडे)।केंद्रीय कैबिनेट ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. वह सैन्य विभाग का प्रमुख भी बनाया गया है. देश की तीनों सेनाएं सैन्य विभाग के तहत आएंगी. उसको तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बराबर सैलरी दी जाएगी.
केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ पद को मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम की घोषणा नहीं की गई है. रक्षा मंत्री से सीधे बिना रक्षा सचिव की मंजूरी के चीफ ऑफ डिफेंस मुलाकात कर सकेंगे.
इस पद पर उस चार स्टार जनरल रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा, जिसको सैन्य प्रबंधन में विशेष योग्यता हासिल होगी. सैन्य विभाग में सिविल ऑफिसर और मिलिट्री ऑफिसर शामिल होंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया है यानी वह चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन भी होगा.
इसके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षा मंत्री को सलाह देगा और वह रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा. हालांकि सैन्य सेवाओं से जुड़े विशेष मामलों में तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह रक्षामंत्री को सलाह देते रहेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं के प्रमुखों समेत किसी भी सैन्य कमांड के अधिकारों का भी इस्तेमाल नहीं करेगा.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अपने पद से रिटायर होने के बाद बिना मंजूरी के न किसी सरकारी पद को धारण नहीं करेगा और न ही किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करेगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य अभियान के दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने का काम करेगा.