January 23, 2025

कैदी हुआ फरार, जावद उप जेल अधीक्षक सस्पेंड

nimuch

जावद उप जेल का दायित्व खंडवा के चंद्रावत को सौंपा गया

जावद/नीमच20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।जावद उप जेल अधीक्षक सरोज मिश्रा को राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन अवधि में उन्हें केंद्रीय जेल उज्जैन अटैच किया गया है। राज्य शासन ने एनडीपीएस के विचाराधीन कैदी के फरार होने पर विभागीय जांच में लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की है। जावद उप जेल का दायित्व खंडवा के चंद्रावत को सौंपा गया है।

जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर सुवाखेड़ा के नजदीक उप जेल जावद है। 24 सितंबर को जेल की 18 फीट ऊंची दीवार फांदकर दोपहर 1 से 1.30 बजे के बीच एनडीपीएस का एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया था। इस मामले में जेल प्रशासन के निर्देश पर केंद्रीय जेल उज्जैन के अधीक्षक जीपी ताम्रकर जांच कर रहे थे।

चंद्रावत एक-दो दिन में जावद उप जेल में ज्वॉइन करेंगे

विभागीय जांच में मुख्य प्रहरी व प्रहरी के साथ उप जेल अधीक्षक (मूल पद सहायक अधीक्षक) सरोज मिश्रा की लापरवाही सामने आई है। जांच प्रतिवेदन के बाद राज्य शासन ने मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर जावद उप जेल का दायित्व जिला जेल खंडवा में पदस्थ जेलर डीएस चंद्रावत को दिया गया है। चंद्रावत एक-दो दिन में जावद उप जेल में ज्वॉइन करेंगे।

You may have missed