January 6, 2025

केरल के कोझिकोड में विमान हादसा, रनवे पर फिसला विमान, पायलट की मौत, 180 यात्री थे सवार

कोझिकोड ,07 अगस्त (इ खबर टुडे)। केरल के कोझिकोड में विमान हादसा हो गया है। यहां एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने की सूचना है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।

घटना शाम 7.45 बजे करीपुर हवाई अड्डे पर हुई। वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत दुबई से लौट रहे भारतीय नागरिक इस विमान में मौजूद थे। इसमें 180 यात्री सवार थे। हादसे में विमान का अगला पहिया क्षतिग्रस्‍त हो गया है।मृतकों की सख्या बढ़ने की संभावना है।

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतकों के सख्या की पुष्टि नहीं हुई है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार के रनवे पर फिसलने के साथ ही विमान के अगले हिस्से में आग भी लग गई थी।इस बीच रनवे पर पहले से मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फायर ब्रिगेट की मदद से आग पर काबू पाया। गृहमंत्री समेत देश के तमाम बड़े नेताओ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

You may have missed