केबल टी.व्ही. डिजिटाईजेशन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
रतलाम 03 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तृतीय फेस के शहरी क्षेत्रो मे केबल टी0व्ही0 डिजिटाईजेशन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2015 निर्धारित की गई है। इसके तहत मल्टी सिस्टम आपरेटर और लोकल केबल आपरेटर के माध्यम से केबल टी0व्ही0 के प्रसारण से संचालित टेलीविजनो मे डास सिस्टम के तहत उपभोक्ताओ द्वारा सेट अप बाक्स लगाना होगा।
तृतीय फेस मे शामिल शहरी क्षेत्रो में अंतिम तिथि किसी भी हालत मे आगे नही बढाई जानी है। केबल टी0व्ही0 डिजिटाईजेशन प्रोजेक्ट के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार केबल टी0व्ही0 डिजिटाईजेशन फेस-3 के तहत शहरी क्षेत्रो में नियत अंतिम तिथि करीब है।
इसके साथ ही सभी सर्विस आपरेटर्स डिजिटाईजेशन के नियम 12 के तहत केबल डिजिटाईजेशन के लिये उन्हे आबंटित शहरी क्षेत्रो मे प्रचार कर स्थानीय जनता को प्रेरित कर प्रगति की निगरानी भी करे। केबल आपरेटर के माध्यम से केबल डिजिटाईजेशन प्रोग्राम के बारे मे पोस्टर बैनर एवं स्थानीय चैनलो पर प्रचार प्रसार करें।