केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें सर्वहारा वर्ग की सेवा के लिए संकल्पित: अजयप्रतापसिंह
रतलाम ,04 जून (इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक रंगोली परिसर में भाजपा प्रदेश महामंत्री अजयप्रतापसिंह के आतिथ्य में व संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी की उपस्थिति तथा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायकगण डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, मथुरालाल डामर, जितेन्द्र गेहलोत आदि भी मंचासीन थे।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज देश में 3 वर्षों से केन्द्र तथा अनेक राज्यों में वर्षों से भाजपा की सरकारें चल रही है, जो पंडित दीनदयालजी उपाध्याय के बताए सर्वहारा वर्ग की सेवा की प्रेरणा से चल रही है व इन सरकारों से हर वर्ग का भला हो रहा है तथा जनहितैशी योजनाएं इन सरकारों ने बनाई है व यह सरकारें जनसेवा में निरंतर कार्य कर रही है। पार्टी अनेक महापुरूषों व दीनदयालजी के दिशा-निर्देशों से बनी है तथा पार्टी का हर कार्यकर्ता निष्ठावान होकर दृढ़ संकल्पित है व 8 जून को रतलाम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित वैचारिक व्याख्यानमाला कार्यक्रम की जानकारी दी।
संभागीय संगठन मंत्री श्री जोशी ने इस अवसर पर जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजित कार्यक्रमों की मण्डल अनुसार समीक्षा की तथा आगामी समय में नर्मदा किनारे रक्षारोपण, पर्यावरण रैली, 25 दिसम्बर अटलजी के जन्मदिन से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिन तक किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी बैठक में जानकारी दी एवं कार्यकर्ताओं को जनहितैशी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने इस अवसर पर जिले में संगठन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सम्मान भी किया गया।