केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल 17 मार्च को करेंगे उज्जैन फतेहाबाद रेल लाईन का भूमिपूजन
उज्जैन,13 मार्च (इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद चिंतामणि मालवीय के निरन्तर प्रयासों से उज्जैन संसदीय क्षेत्र में चहुॅंमुखी विकास हो रहा है। सांसद मालवीय के प्रयासों से उज्जैन संसदीय क्षेत्र को रेल संबंधी सुविधाओं के क्षे.त्र में ऐतिहासिक 1 हजार करोड रूपयों की स्वीकृति केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार द्वारा की गई है।उज्जैन इन्दौर रेल लाईन दोहरीकरण, गंभीर ब्रिज दोहरीकरण का भूमि पूजन व इसके साथ ही उज्जैन शहर की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना उज्जैन-फतेहाबाद रेल लाईन के अमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो इस हेतु सांसद चिंतामणि मालवीय लगातार प्रयासरत रहे हैं।
उज्जैन संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये बड़े हर्ष का विषय है कि दिनांक 17 मार्च 2018 को केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल,माननीया श्रीमती सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यों का भूमि पूजन कार्य सम्पन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में संसदीय क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहेंगे।