केजरीवाल ने मांगा मोदी का इस्तीफा, हम डरने वाले
दिल्ली,22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कोई अरविंद केजरीवाल का नाम लेता है तो उनका खून खौल जाता है.
PM को शर्म आनी चाहिए: केजरीवाल
अपने प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर में सीबीआई के छापे पर भी सीएम ने भड़ास निकालने में कोई कंजूसी नहीं बरती. केजरीवाल ने कहा, ‘हम मोदी सरकार के हर अन्याय पर चुप रहे. लेकिन 15 दिसंबर को उन्होंने जो किया, उस पर भारत के प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए. जब मैं दफ्तर के लिए निकल रहा था तो मेरे पास फोन आया कि आपके दफ्तर में रेड हो रही है. पहले तो मुझे भरोसा नहीं हुआ.’
राजेंद्र कुमार बहाना था, केजरीवाल निशाना था’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर ये एजुकेशन विभाग का 2007 का मामला था तो सीबीआई को वहां जाना चाहिए. मेरे दफ्तर में तो पिछले दस-पंद्रह दिनों की फाइल होती है, मैं साइन करके भेज देता हूं. इससे पता चलता है कि राजेंद्र कुमार तो बहाना था, केजरीवाल निशाना था. सीबीआई वाले सिर्फ डीडीसीए की फाइल देख रहे थे.’
‘हमारे काम में टांग अड़ाना बंद करें’
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से दो-तीन बार मिला. मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा- हमें आपसे पैसा नहीं चाहिए. जमीन नहीं चाहिए. हमें सिर्फ तंग करना बंद कर दो. मैं आपके कार्यक्रमों को सफल बनाऊंगा. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाऊंगा और आपको सारा क्रेडिट दूंगा. मैंने कहा कि आप दिल्ली में अड़चन लगाना बंद कर दो, एक साल में दिल्ली साफ करके दिखा देंगे. दिल्ली की हार नहीं पचा पा रहे. लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं और उन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिए हम 24 घंटे काम रहे हैं.’
पीएम ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया: केजरीवाल
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘पहले प्रधानमंत्री का नारा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन अब उनका नारा हो गया है कि ना काम करेंगे, ना करने देंगे.’ उन्होंने सीबीआई के छापे के लिए प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग तक कर डाली. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सीबीआई से हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है, लेकिन वो हमें डरा नहीं पाएंगे.
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था
इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक आयोग के गठन का प्रस्ताव मंगलवार को विधानसभा में पेश किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि डीडीसीए में सरासर अनियमितता हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा इस क्रिकेट संस्था में भारी भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को डीडीसीए में अनियमितताओं और पिछले हफ्ते दिल्ली सचिवालय में मारे गए सीबीआई के छापे जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था.