November 16, 2024

कृषि उपज मण्डियों में 33 हजार से अधिक हम्माल-तुलावटियों को दी गई मदद

रतलाम ,07 जून(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश की कृषि उपज मण्डियों में काम करने वाले 33 हजार 600 से अधिक हम्माल-तुलावटियों को विभिन्न योजनाओं में करीब 10 करोड़ रुपये की मदद दी गई है।

हम्माल-तुलावटियों के परिजनों को प्रसूति सहायता, विवाह के लिये सहायता, चिकित्सा सहायता, दुर्घटना की स्थिति में मदद के साथ-साथ बच्चों के लिये छात्रवृत्ति और मेधावी छात्र पुरस्कार योजना भी शुरू की गई है। हम्माल एवं तुलावटियों के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने वृद्धावस्था पेंशन शुरू की है। इस योजना में 18 से 55 वर्ष आयु तक के लायसेंसधारी हम्माल और तुलावटियों को शामिल किया गया है।

You may have missed