January 21, 2025

कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दलों का गठन

angnwadi

रतलाम,14 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। रतलाम जिले में खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरक, कीटनाशक, दवाओं, बीज इत्यादि गुणवत्तायुक्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तरों पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

यह दल किसानों को मिलने वाले आदान की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा बाजार में अमानक स्तर के आदान में बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर किसानों को प्राप्त हो, इसका ध्यान रखेंगे।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि गठित उडनदस्ता दलों में जावरा अनुभाग के लिए पी.सी. देवडा सहायक संचालक कृषि दल प्रभारी अनुभाग जावरा, आर.एस. चन्द्रावत कृषि विकास अधिकारी जिला निरीक्षक अनुभाग जावरा,के.एस. वसुनिया कृषि विकास अधिकारी सहा. जिला निरीक्षक अनुभाग जावरा, भीका वारके सहायक संचालक कृषि रतलाम दल प्रभारी अनुभाग सैलाना, आर.एस. शर्मा, कृषि विकास अधिकारी जिला निरीक्षक अनुभाग सैलाना रहेंगे।

You may have missed