January 25, 2025

कुपोषित बच्चाें को तीसरा व चौथा मील प्रदाय होगा

AO-KUPOSHAN_20100730_082905

रतलाम 16 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में अति कम वजन के सभी बच्चाें एवं मध्यम कम वजन के (अति कम वजन के नजदीक) बच्चाें को अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के अंतर्गत तीसरे व चौथे मील के रूप में पौष्टिक खिचडा पौष्टिक सत्तू प्रदाय किया जाएगा। यह निर्णय अटल बाल मिशन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है तथा इसे जिले की सभी एकीकृत बाल विकास परियोजनाआें में लागू किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उन महिला स्वसहायता समूहाें को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हाेंने पूर्व में पूरक पोषण आहार प्रदाय का कार्य किया है तथा जो वर्तमान में भी पूरक पोषण आहार प्रदाय करने के इच्छुक व सक्षम हैं और जिनके पास परियोजना मुख्यालय पर या उसके निकट स्वयं की उत्पादन इकाई है। उपरोक्त मापदण्ड रखने वाले इच्छुक व सक्षम महिला स्व सहायता समूह संबंधित बाल विकास परियोजनाआें से आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त प्रमाणित अभिलेखाें सहित 25 फरवरी 2012 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

You may have missed