January 23, 2025

कुकडेश्वर में पूर्व सीएम को दी गई अंतिम विदाई

sunder_lal_

नीमच, 29 दिसंबर(इ खबर टुडे )।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदर लाल पटवा का हार्ट अटैक के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। सोते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।

नीमच जिले के कुकडेश्वर में पूर्व सीएम पटवा के अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पडी़। मुखाग्नि के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सुबह उनकी पार्थिव देह को विशेष विमान से नीमच लाया गया था। पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कुकडेश्वर पहुंचे।

सीएम ने अंतिम यात्रा में उन्हें कंधा दिया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री पटवा को श्रद्धांजलि देने भोपाल पहुंचे थे। पूर्व सीएम के निधन के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक रखा गया है।

You may have missed