January 23, 2025

किसान भाई कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर सिस्टम एवं ड्रिप सिस्टम लगावें

ludhiyan

रतलाम 04 नवम्बर(इ खबरटुडे)।षासन द्वारा सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि हेतु कृषि विभागीय योजनाओं में स्प्रिंकलर सिस्टम एवं ड्रिप सिस्टम,लघु सीमांत महिला कृषकों को 80 प्रतिषत अनुदान एवं मध्यम जोत कृषकों को 65 प्रतिषत अनुदान पर दिये जाने का प्रावधान है। इसके लिये किसानों को शासन के एम.पी.एफ.टी.एस.(मध्यप्रदेष फार्मर टेªकिंग सिस्टम) पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
पंजीयन एवं प्राप्त लक्ष्यों के आधार पर म.प्र. राज्य कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा विभाग को योजना वार कृषक सूची दी जाती है। कृषक सूची के आधार पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों पर क्रय अनुमति जारी की जाती है। कृषकों द्वारा स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम क्रय कर बिल प्रस्तुत किये जाते है, उस आधार पर स्वीकृति दी जाती है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला रतलाम ने बताया कि वर्तमान में एम.पी.एफ.टी.एस.पोर्टल पर पंजीयन कार्य जारी हैं, जो किसान भाई सिंचाई यंत्र एवं कृषि यंत्र का लाभ लेना चाहते हैं वे अपना पंजीयन आॅनलाईन करावे।

You may have missed