January 14, 2025

किराना सामान की घर पहुंच सेवा,शहर के सभी क्षेत्रों में किराना व्यापारियों को किया चिन्हित

images

रतलाम ,26 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किराना सामान की घर पहुंच सेवा आरंभ की जा रही है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम शहर के सभी क्षेत्रों में किराना व्यापारियों को चिन्हित कर उनकी सहमति अनुसार दैनिक उपयोग की सामग्री की घर पहुंच सेवा के तहत नगर के 15 व्यापारियों को सम्मिलित किया गया है।

होम डिलीवरी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने क्षेत्र के घोषित व्यापारी को व्हाट्सएप अथवा मोबाइल पर ऑर्डर करना होगा। अधिकतम 25 किलोग्राम सामग्री आर्डर की जा सकेगी।

सामग्री का भुगतान डिलीवरी के समय नगद अथवा डिजिटल करना होगा। क्रय की गई वस्तु उचित मूल्य पर पढ़ाई की जाएगी। डिलीवरी हेतु कोई अतिरिक्त शुल्क किराना व्यापारी नहीं लेगा।

ऑर्डर के समय से 3 घंटे के भीतर घर पर डिलीवरी दी जाएगी एवं डिलीवरी के समय प्राप्त वस्तु का मिलान करना होगा। यह सुविधा निरंतर जारी रहेगी। इसमें आवश्यकतानुसार व्यापारियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। किराना व्यापारी द्वारा होम डिलीवरी हेतु उपयोग किए जा रहे वार्ड डिलीवरी बाय, हम्माल, पैकिंगकर्ता सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधित उपायों का पालन करना होगा।

जो व्यापारी अभी चिन्हित किए गए हैं वह निम्नानुसार है-
गिरीश वाधवानी वाधवानी ब्रदर्स स्टेशन रोड मोबाइल नंबर 80853 98896 एवं 99935 98896,

आशीष कोकरा नेहा किराना अलकापुरी 94245 91916 एवं 700028 8 250,

विमल नेमानी निमानी ट्रेडर्स सज्जन मिल रोड 89896 69730 एवं 93000 45481,
सी.एल. अग्रवाल सज्जन किराना सैलाना बस स्टैंड मार्केट 89894 65776 एवं 98270 60391,

गोवर्धन व्यास चारभुजा किराना बाजना बस स्टैंड 99813 26189 एवं 97700 04752,

अभय जैन अभय ब्रदर्स धानमंडी 94066 36181 एवं 94248 23524,

गोविंद अग्रवाल रवि ट्रेडर्स सुभाष मार्ग 94259 26821 एवं 07412 231611,

अशोक पंड्या अशोक रेवा शंकर पंड्या लोहार रोड 94251 03180 एवं 94245 29459,

किशनचंद्र सर्वानंद बाजार न्यू रोड 89898 96289 एवं 94259 26813,

मणिलाल दक्ष अंशुल ट्रेडर्स नाहरपुरा 94251 03968 एवं 94259 26968,

पंकज श्रीमाल श्रीमाल बाजार बाजना बस स्टैंड 78987 96399 एवं 97709 83339

सतीश सोलंकी सोलंकी ब्रदर्स हाकीमवाड़ा 98278 77684 एवं 96445 59867,

ईश्वरलाल चंदवानी काका किराना मोचीपुरा 98273 42069 एवं 78288 33503,

अजय भंडारी अजय किराना स्टोर धानमंडी 94256 41576 एवं 98273 90567

कमल टॉक श्री राम किराना स्टोर गौशाला रोड पटेल कॉलोनी 94066 86499।

You may have missed