कासगंज :चंदन की हत्या में वांछित सलीम जावेद अरेस्ट
कासगंज,01 फरवरी (इ खबरटुडे)। कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल में हुई चंदन उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम जावेद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वारदात के बाद से उसकी तलाश में दर- दर की खाक छान रही पुलिस को आरोपी सलीम कासगंज में ही छिपा मिला। गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस ने उसके घर से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर चुकी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पिस्टल को बैलेस्टिक जांच के लिये भेज दिया गया है।
अज्ञात स्थान पर पूछताछ जारी
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी सलीम जावेद को कासगंज से ही दबोचा गया है। वारदात की कडि़यों को जोड़ने के लिये सलीम को अज्ञात स्थान ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से भेजे गए आईजी डीके ठाकुर, आईजी अलीगढ़ डॉ संजीव गुप्ता, डीएम आरपी सिंह, एसपी पीयूष श्रीवास्तव भी सलीम से पूछताछ कर रहे हैं। आईजी संजीव गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में सलीम ने कुबूल किया है कि उसी ने चंदन पर गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि बवाल और हत्या के मामले में नामजद 37 लोगों को पकड़कर पुलिस जेल भेज चुकी है।
एफआईआर में किये गए थे 20 नामजद
गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा रोकने के बाद शहर के तहसील रोड पर बवाल हुआ था। इसी दौरान जुलूस में शामिल चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता सुशील गुप्ता ने तहसील रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के करीब रहने वाले सलीम जावेद, उसके भाईयों वसीम व नसीम, बरकतउल्ला समेत 20 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसी के बाद से पुलिस और एसओजी मुख्य आरोपी सलीम की तलाश में कासगंज व आसपास के जिलों में दबिश दे रही थी। पर, उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। बुधवार को आखिरकार पुलिस को कासगंज में ही सलीम के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे दबोच लिया।