mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़

कार और डंपर की टक्कर में पांच युवकों की मौत

इंदौर,22जनवरी(इ खबरटूडे)।एबी रोड पर आईपीएस कॉलेज के पास रविवार तड़के कार और डंपर की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद युवकों के शव बुरी तरह फस गए थे, जिसके बाद कार को काटकर उन्हें निकाला गया। मृतकों के नाम अमित, विति, दीपक, सुमित और रविश के रूप में हुई है। ये सभी इंदौर के ही रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक ओवर टेक करने के दौरान कार की डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ते हुई की मौके पर ही कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो गई और कार का एक हिस्सा  बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । सभी शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी, कार के एक हिस्से को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए पांचों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Back to top button