January 23, 2025

कार और ट्रक की टक्कर में दुल्हन सहित 5 की मौत

jashodaben_car_accident

गुना,27अप्रैल(इ खबरटुडे)। नेशनल हाइवे 3 पर शुक्रवार सुबह 5.30 बजे ट्रक और कार(टवेरा) की टक्कर में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। घटना बीनागंज बायपास की बताई जा रही है। गुना में लोधा समाज के विवाह सम्मेलन के बाद परिवार राजगढ़ के तलेन लौट रहा था। दोनों वाहनों में आमने- सामने टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि कार में करीब दस लोग सवार थे। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया था और एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे ने शादी की खुशी को मातम में बदल दिया। मृतकों के नाम कैलाश(50), रामगोपाल(45), ड्राइवर गजराज सिंह(35), दुल्हन भूमि(21), काजल(14) निवासी टिकरिया गांव बताए गए हैं। मृतकों का चांचौड़ा में पीएम हो रहा है।

You may have missed