कार्यकर्ताओं से पीएम ने की मन की बात, बोले जोड़तोड़ की राजनीति जनता देख रही
कर्नाटक,28दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कर्नाटक में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच अब भाजपा पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने भले ही जोड़ तोड़ से सरकार बना ली हो, लेकिन कर्नाटक और देश की जनता ये सब देख रही है। मोदी ने कहा कि जल्द ही जनता सरकार के कुशासन पर उन्हें सबक सिखाएगी।
मोदी ने कहा कि अगर कोई बतौर वॉलेंटियर पार्टी से जुड़ना चाहता है तो उसका खुले दिल और दिमाग से स्वागत करें। अच्छा काम करने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं है। प्रोफेशनल्स का भाजपा की तरफ आना स्वाभाविक है, क्योकिं भाजपा पर परिवारवाद हावी नहीं है। पार्टी हमेशा विकास की पक्षधर रही है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दौरान बेलागावी, बिडार, दवांगेरे, धरवाद और कावेरी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ने भाजपा के बूथ वर्करों की हौसला अफज़ाई, कहा जनता कुसाशन का देगी जवाब