November 22, 2024

कारबेट का बाटला फंटा, 1 की मौत

दो दिन पूर्व ही खरीदा गया था बाटला

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। शनिवार की दोपहर को महू-नीमच रोड़ स्थित एक कार गैरेज में गैस वेल्डिंग का कार्य करते समय कारबेट से भरा एक बाटला फट जाने से कार्यरत मैकेनिक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महू रोड़ स्थित अपने गैरेज पर फिरोज पिता नासिर मेव (30) निवासी राजेन्द्र नगर हाट रोड़, गाड़ी में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था तभी अचानक गैस वेल्डिंग के उपयोग में आने वाला कारबेट का बाटला फट गया जिससे फिरोज बुरी तरह घायल हो गया। फिरोज ने अस्पताल में जाते ही कुछ देर में दम तोड़ दिया। घटना के समय दुकान में अन्य कर्मचारी शाहिद, दावेद, नौशाद भी कार्य कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नौशाद ने बताया कि उक्त कारबेट का बाटला दो दिन पूर्व ही नया खरीदकर लाए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुच गया था। फिरोज की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दो वर्ष पहले ही हुई थी शादी

मृतक फिरोज की हादसे में हुई मौत की खबर पूरे महू रोड़ पर आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ जमा हो गई, मृतक का विवाह दो वर्ष पहले ही हुआ था, घटना के बाद महू रोड़ स्थित कार गैरेज की सभी दुकानें बंद हो गई थी।

 

You may have missed