देश-विदेशरतलाम

कानून -व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

रतलाम 7 अगस्त(इ खबरटुडे) ईद-उल-फितर के मौके पर 9 अगस्त को रतलाम नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच कार्यकालिक दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट  निर्मल उपाध्याय ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को ड¬ूटी पर तैनात किया है।
संयुक्त कलेक्टर  आर.के.नागराज को बड़ी ईदगाह क्षेत्र मस्जिद,डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा को छोटी ईदगाह क्षेत्र मस्जिद, तहसीलदार  वीरेन्द्र कटारे को मोचीपुरा क्षेत्र एवं शेरानीपुरा- की मस्जिद क्षेत्र,तहसीलदार  संजय वाघमारे को माणकचौक क्षेत्र की मजिस्द एवं रामगढ़ क्षेत्र की मस्जिद तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री निशा डामोर को पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात किया गया है।एसडीएम रतलाम श्रीमती रानी बाटड़ सिटी एसपी रतलाम  संतोष सिंह भदौरिया के साथ संपूर्ण ईदगाह स्थल और रतलाम शहर में कानून एवं व्यवस्था की निगरानी करेंगी। तैनात किए गए सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ कानून एवं व्यवस्था की देख-रेख करेंगे। तैनात मजिस्ट्रेट समय-समय पर अपनी तैनाती के क्षेत्र में प्रत्येक घटना की जानकारी नियमित अन्तराल पर जिला मजिस्ट्रेट  राजीव दुबे और एडीएम श्री निर्मल उपाध्याय को देंगे।

Related Articles

Back to top button