November 13, 2024

कानून का पालन करते हुए जनसेवा करना कठिन कार्य – श्री गेहलोत

45 लाख की लागत से निर्मित ताल पुलिस थाने के नवीन भवन का लोकार्पण
रतलाम 14 जनवरी(इ खबरटुडे)।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत शासन थावरचंद्र गेहलोत ने ताल में नवीन थाना भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि कानून का पालन करते हुए जनसेवा का जो कार्य आज पुलिस के द्वारा किया जा रहा हैं वह बहुत ही कठिन कार्य है।

व्यवस्था को नये परिवेश में ढालने की जरूरत – श्री मालवीय
आधुनिक सुविधाओं से सज्जित भवन के लोकार्पण अवसर पर उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद डॉ. चिंतामणी मालवीय ने कहा कि अंग्रेजो के समय से चली आ रही पुलिस व्यवस्था को परिवर्तित कर उसे आधुनिक बनाने के लिये नये प्रबंध किये जाना आज की आवश्यकता है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को अब जनता सेवा के रूप में देखने लगी है। आलोट अनुभाग की तहसील ताल में आज श्री गेहलोत व अन्य अतिथियों के द्वारा 45 लाख रूपये से अधिक राशि से निर्मित किये गये नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि थावरचंद्र गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में त्वरित कार्यवाही के लिये पुलिस को आधुनिक सुविधाओं से सज्जित करना समय की आवश्यकता है। उन्होने अपने उद्बोधन में थाने को आधुनिक उपकरणों से लेस करने के लिये सांसद निधि से राशि देने की भी घोषणा की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद डॉ. मालवीय ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पुलिस की कार्य शैली को और तीक्ष्ण बनाने व बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये सुविधाओं को भी बेहतर किया गया है। पुलिस के आधुनिकीकरण के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में बेहतर प्रबंधन हेतु प्रधानमंत्री के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस प्रबंधन को आधुनिक किया जा रहा है।
पुलिस सुरक्षा अब सेवा के रूप में – कलेक्टर 
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि पुलिस व्यवस्था अब जनता की समस्याआें सुलझाने का कार्य भी कर रही है। उन्होने पुलिस के लिये जान-माल की सुरक्षा को अहम बताया है। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस सेक्युरिटी को अब सेवा के रूप में भी देखा जाने लगा है। उन्होने ताल थाना क्षेत्र के निवासियों एवं पुलिस विभाग को नवीन थाना भवन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर रतलाम पुलिस रेंज के डी.आई.जी. एस.पी.सिंह ने कहा कि विभाग की पहचान जनता के लिये किये जाने वाले कार्यो से होती है। उन्होने अपेक्षा की हैं कि नवीन थाना भवन के निर्मित हो जाने से अब विभाग बेहतर सेवाएॅ दे सकेगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ
पुलिस थाने के नवीन भवन के लोकार्पण अवसर पर पुलिस एवं स्वास्थ्यगत सेवाओं से जुड़े लोगों के समन्वय से आयोजित किये गये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन केन्द्रीय मंत्री थावरचंद्र गेहलोत एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जॉच के लिये प्रबंध किये गये थे। साथ ही औषधियों का वितरण भी नि:शुल्क रूप से किया जा रहा था। समारोह में बताया गया कि स्वास्थ्यगत सेवाओं से जुड़े हुए विभिन्न संस्थानों के द्वारा सिनीयर सिटीजन, पुलिस पंचायत के सदस्यों को उपचार पर 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट सदैव प्रदान की जायेगी। उन्हें पुलिस विभाग के द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र दिखाना होगा। इस अवसर पर सदस्यों को परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।

You may have missed

This will close in 0 seconds