mainखबरे जिलों सेधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

कानवन चाैपाटी पर वैन से जब्‍त किए 88 लाख रुपये

धार, बदनावर,26 मार्च (ई खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को कानवन पुलिस ने 88 लाख रुपए जब्‍त किए हैं। पुलिस नोट ले जा रहे 2 युवकों से पूछताछ कर रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये रुपये मारुति वैन में ले जाए जा रहे थे। 88 लाख के नोट दो बैग में भरे हुए थे। वाहन की कानवन चौपाटी के पास जांच के दौरान नोट जब्‍त किए गए। सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

Back to top button