November 15, 2024

कांग्रेस लीडर बीके हरिप्रसाद का पुलवामा अटैक पर विवादित बयान, कहा- मोदी और इमरान में मैच फिक्सिंग

नई दिल्ली ,07 मार्च (इ खबरटुडे)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजनीति न किए जाने की बात करते रहे हैं, लेकिन सीनियर लीडर बीके हरिप्रसाद का बयान पार्टी के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला है। बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान देते हुए पुलवामा आतंकी हमले को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा बताया है। हरिप्रसाद ने कहा, ‘पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी।’

हरिप्रसाद ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी। उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का यह बयान पार्टी के लिए नई मुसीबत साबित हो सकता है, जो फिलहाल बीजेपी को पुलवामा हमले और राफेल डील पर घेरने में जुटी हुई है।

इससे पहले सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता दिया था। उनके इस विवाद के चलते भी कांग्रेस को हमले झेलने पड़े थे। खासतौर पर सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के बयान के चलते पार्टी को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

You may have missed