November 16, 2024

भोपाल,30दिसम्बर (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाते हुए कांग्रेस विधानसभा चुनाव के वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए 100 दिन की कार्ययोजना बना रही है। लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता और संगठन के बीच समन्वय को लेकर आयोजित इस बैठक में मंत्रियों और पीसीसी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने पर विचार हुआ।

अब अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। राज्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री सचिवालय में शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की यह बैठक हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज विधायकों का मुद्दा भी उठा। हालांकि बैठक में इस पर विशेष चर्चा नहीं हुई, लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को इस मामले पर ध्यान देने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले विधानसभा चुनाव के वचन पत्र के प्रमुख बिंदुओं के क्रियान्वयन को लेकर 100 दिन की कार्ययोजना बनाने का फैसला हुआ है। इसमें तय हुआ कि 100 दिन के भीतर कर्ज माफी का लाभ किसानों तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच जाए, ऐसी कार्ययोजना बनाई जाना चाहिए।

यही नहीं, इस अवधि में बेरोजगारी भत्ता और किसान पेंशन योजना का लाभ भी ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों तक पहुंच जाएं, जिससे लोकसभा चुनाव में पार्टी को उसका फायदा मिल सके। इन बिंदुओं के अलावा शेष अन्य वचनों को भी कार्ययोजना में शामिल किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें।

You may have missed