November 5, 2024

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को अकेला छोड़ा – मुख्यमंत्री श्री चैहान

दस जनपथ के भीतर हो गये दो सत्ता केन्द्र
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में मांगा जनआशीर्वाद
भोपाल,29 सितम्बर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में जनआशीर्वाद लिया। नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी तथा सिवनी जिले के आदेगांव, केवलारी तथा सिवनी में मुख्यमंत्री को सुनने अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। श्री चैहान ने कंाग्रेसी जमाने में हुई प्रदेश की बर्बादी और पिछले दस सालों में भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में किये गये विकास का उल्लेख करते हुये प्रदेशवासियों से तीसरी बार भाजपा को आशीर्वाद देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इससे पहले उन्होंने सुबह नरसिंहपुर में कहा कि कांग्रेस ने अपने ही प्रधानमंत्री को अकेला छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री की ऐसी कमजोरी पूरे भारत को कमजोर बना रही है। श्री चैहान ने कहा कि दस वर्ष पहले ही यह तय हो गया था कि डाॅ. मनमोहन सिंह नाममात्र के और शक्तिहीन प्रधानमंत्री रहेंगे। सत्ता की असली भागदौड़ दस जनपथ में सोनिया गांधी के नियंत्रण में रहेगी। उन्होंने कहा कि आज स्थिति उससे भी विकराल हो गई है। अब तक लगता है कि दस जनपथ के भीतर ही मां और बेटे के बीच सत्ता की रस्साकशी चल रही है। श्री चैहान ने कहा कि यह देखकर बहुत पीड़ा होती है कि इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री को इतना कमजोर कर दिया है कि कांग्रेस के युवराज खुले आम उनके सम्मान को तार-तार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिये। यदि वे प्रधानमंत्री है तो उन्हें असली और ताकतवार बनकर रहना चाहिये अन्यथा इस्तीफा दे देना चाहिये। ऐसे प्रधानमंत्री होने से तो ना होना ठीक है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में जो कुछ हुआ उससे देश कमजोर हुआ है। अजीब विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। देश के प्रधानमंत्री विदेश में है। आतंकी हमले हो रहे हैं। ऐसे समय उनको यह संदेश दिया जा रहा है कि आप अकेले हैं। श्री चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। राहुल गांधी को अपने मतभेद पार्टी के भीतर सुलझाना चाहिये थे। प्रधानमंत्री से फोन पर उन्हें बात करना चाहिये थी। ऐसा ना करते हुये उन्होंने अध्यादेश के बारे में अपने ही पार्टी द्वारा लाये गये अध्यादेश को फाड़कर फेंकने और नाॅनसेंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर देश की गरिमा गिराई है। उन्हें देश से क्षमा मांगना चाहिये।
नरसिंहपुर तथा सिवनी जिले की विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुये श्री चैहान ने कहा कि कांग्रेस वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को वोट के रूप में इस्तेमाल करती रही है। भाजपा सरकार ने पौने दो लाख परिवारों को वनाधिकार के पट्टे दिये। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 950 रूपया प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक दिया। इतना ही नहीं हर्रबहेरा, महुआ, चिरोंजी, अचार गुठली आदि को देश में पहली बार समर्थन मूल्य दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मेरे लिये वोट नहीं बल्कि मेरी जिन्दगी है। श्री चैहान ने कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार एक परिवार के मुखिया की तरह चलाई है। उन्होंने बिजली, सड़क, सिंचाई में हुये आमूलचूल सुधार का उल्लेख करते हुये कांग्रेसी काल की बदहाल स्थिति का भी बयान किया। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय  प्रभात झा तथा फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित क्षेत्रीय विधायक मौजूद रहे।
श्री चैहान ने मुंगवानी में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को करीब दो करोड़ रूपये का बोनस भी वितरित किया।cm2 cm3

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds