कांग्रेस की ‘महाभारत’ अभी बाकी, कपिल सिब्बल के ताजे ट्वीट से तूफान की आहट
नई दिल्ली,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। कांग्रेस की ‘महाभारत’ में अभी पिक्चर बाकी लग रही है। सोमवार को सोनिया गांधी का फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें चिट्ठी लिखने वाले ‘विरोधी’ नेताओं ने आगे की रणनीति पर बैठक की थी।
इस बैठक के बाद आज कपिल सिब्बल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा था।
इस पत्र के बाद से पार्टी में भूचाल मचा हुआ है। दूसरी तरफ, पार्टी में चल रही खींचतान पर निलंबित नेता संजय झा ने चुटकी लेते हुए इसे अंत की शुरुआत बता दिया है।
सिब्बल का ट्वीट, पद नहीं, देश की बात
सिब्बल के आज के ट्वीट पर कई तरह के कयासबाजियों के दौर शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह किसी पद की बात नहीं है। यह मेरे देश की बात है जो सबसे ज्यादा जरूरी है।’ बता दें कि कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठ में सोनिया गांधी को फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है।